बिलासपुर जिला कोविशील्ड की कमी से जूझ रहा है। सोमवार को दोपहर 1 बजे कोविशील्ड के 15 हजार डोज पहुंचे। तब तक जिले में टीकाकरण बंद था। टीका लगवाने पहुंच रहे लोगों निराश होकर वापस बिना टीका लगवाए घर लौटना पड़ा। वैक्सीन आने के बाद सभी सेंटरों को 100-100 डोज बांटे गए, तब जाकर दोपहर पौने दो बजे टीके लगना शुरू हुए।
इसी कारण सोमवार को सिर्फ 12423 लोगों को कोविशील्ड का डोज लग पाया। जबकि लक्ष्य 15 हजार लोगों को टीका लगाने का था। देर से वैक्सीन आने के कारण पूरे 15 हजार डोज नहीं लग पाए। स्वास्थ्य विभाग के सेंटरों में अब 2577 डोज बचे हैं। जिनसे काम चलाया जाएगा। क्योंकि अभी और कोविशील्ड मिलने की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को सिर्फ 2577 लोगों को ही कोविशील्ड वैक्सीन लग पाएगी।
जिस सेंटर में जितने टीके बचे हैं। वहां लोगों को कोविशील्ड लगाई जाएगी। बता दें कि जिले में अब तक 9 खेप में एक लाख 97 हजार कोविशील्ड के डोज आए। अब तक एक लाख 93 हजार 486 लोगों को वैक्सीन लगी है। 4087 डोज खराब हुए हैं लेकिन विभाग के आंकड़ों में खराब की संख्या कम बताई जा रही है।