भोपाल जिले में जल संरचनाओं के निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए भोपाल संभागायुक्त श्री कविन्द्र कियावत के निर्देशानुसार जल संचयन अभियान प्रारंभ किया गया है। सॉची जनपद की ग्राम पंचायत पीपलखिरिया के ग्राम रतनपुर बुद्धा में डिप्टी कमिश्नर सुश्री संजू कुमारी तथा जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा ने जल संरचना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर अभियान का शुभारंभ किया। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत 9 करोड़ 52 लाख रू की लागत से जल संचयन अभियान के अंतर्गत जिले में 162 स्थानों पर जल संरचनाओं का निर्माण और जीर्णोधार कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले में जल संचयन के लिए पूर्व से 89 कार्य प्रगतिरत हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक विकास के लिये जल संरक्षण अत्याधिक महत्वपूर्ण है। जल संरक्षण जरूरत भी है और कर्तत्व भी। जिले में मनरेगा योजना के तहत जल संरचनाओं के नवीन निर्माण व पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार कराया जाएगा, ताकि वर्षा के जल को सहेजा जा सके। उन्होंने बताया कि संभागायुक्त के निर्देशानुसार जिले में जीर्णोद्धार एवं नवीन जल संरचनाओं, अनुपयोगी और बंद खदानों को जल संचयन रचना में परिवर्तिन योग्य स्थानों को चिन्हांकित कर एक साथ कार्य प्रारंभ कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल संचयन संबंधी कार्य किया जाएगा।