कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने डिवीजनल रेल्वे मेनेजर, भोपाल डिवीजन से कहा है कि भोपाल जिले में पिछले कुछ समय में लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति के दृष्टिगत आवश्यक है कि रेल्वे स्टेशन पर भी सुरक्षा उपायों को और बढ़ाया जाए तथा कोविड -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चूंकि जिला प्रशासन का अधिकांश अमला कोविड टीकाकरण में व्यस्त है इसलिए अपने कार्यालय के स्टाफ के विभिन्न दल बनाकर कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
भोपाल स्टेशन और हबीबगंज स्टेशन के सभी प्रवेश और निर्गम द्वार पर 24X7 अलग – अलग शिफ्ट के लिए निगरानी दल गठित किए जाए जो आने और जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करे। व्यक्ति का तापमान अधिक होने पर रेपिड एन्टीजन टेस्ट करें। इस हेतु यदि रेपिड / आरटीपीसीआर किट्स की आवश्यकता हो तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल से संपर्क कर प्राप्त किए जाएं। इस हेतु एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाए जो जिला प्रशासन से लगातार सम्पर्क रखे और प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला कोविड कन्ट्रोल रुम को प्रदाय करे।
दोनों स्टेशनों के सम्पूर्ण स्टेशन परिसर में मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी के पालन हेतु लगातार ध्वनि प्रसार माध्यमों से तथा एलईडी के माध्यम से सूचनाएं प्रसारित की जाऐ जिससे जनजागरुकता आए। इस दिशा में रोको टोको अभियान चलाने के लिए विभिन्न दल भी गठित किए जाए। साथ ही स्टेशन परिसर के अन्दर तथा बाहर पर्याप्त मात्रा में जागरुकता के लिए बैनर पोस्टर भी लगाए जाए। इन सब जागरुकता फैलाने वाली गतिविधियों के लिए भी एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
यात्रियों, स्टाफ व रेल्वे परिसर में स्थित दुकानो / ठेलों पर मास्क न पहनने, सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले लोगों, कर्मचारियों व प्रतिष्ठानों से स्पॉट फाइन के माध्यम से जुर्माना वसूला जाए। इसके लिए जीआरपी एवं आरपीएफ के पूरे समय के लिए दल गठित किए जाए जो लगातार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करे। इस हेतु भी एक नोडल अधिकारी बनाया जाए जो रसीद कट्टा या पीओएस मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से प्राप्त कर प्रतिदिन की गई कार्यवाही से जिला प्रशासन को अवगत करायें।