Home समाचार जंगल छोड़ बायसी गांव पहुंचा हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत

जंगल छोड़ बायसी गांव पहुंचा हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत

112
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के आसपास विभिन्न गांव में पिछले कई वर्षों से जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। जंगली हाथियों के आने के बाद ग्रामीण दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। हाथी प्रभावित गांवों के लोग जान व माल की रक्षा के लिए कई-कई रातों को रतजगा करते हैं। पिछले एक सप्ताह से धरमजयगढ़ के ओंगना, पोटिया, खलबोरा, मेढरमार बायसी सहित आदि गांवों के लोग हाथियों के बढ़ते उपद्रव से काफ ी परेशान है। हाथियों के झुंड द्वारा किसानों के तरबूज सहित अन्य फ सल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण द्वारा वन विभाग से जंगली हाथियों से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाया जा रहा है। आज दोपहर तीन हाथियों का दल लगभग 1 बजे वन मण्डल धरमजयगढ़ के बायसी गांव की तरफ आ रहे थे। जिसे देखकर गांव के लोग भयभीत हो गए। ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला करने पर हाथियों का दल नरकालो घाट की ओर गया है। इस तरफ आने जाने वाले सतर्कता बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here