मामला पुष्पराजगढ़ तहसील मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर पश्चिम में ग्राम पंचायत फरहद ा का मेडिया रास मैं एक, दो किसानों की 8 एकड़ में गेहूं का फसल पककर तैयार था जिसे काटने की तैयारी की जा रही थी जो कटने के पहले ही आग से जलकर राख हो गया खेत मालिक जलीम खान और हकीम खान पिता गुलजार खान जो अपने निजी भूमि जिसका खसरा नंबर 225, 224, 223, 226, 245 बटा 193 मैं जिसका कुल क्षेत्रफल 8 एकड़ में गेहूं की फसल पक कर सूख गया था खेत मालिक हकीम खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की लड़ाई झगड़ा आपसी रंजिश के कारण गुलाब खां उर्फ सगीर पिता बजीर खान और रानू पिता बरकत खां दोपहर 12:00 बजे मेरे गेहूं की फसल में आग लगाकर भागते हुए यह कह रहे थे अभी तो तुम्हारे फसल में आग लगाए हैं आगे परिवार को भी जला कर मार डालेंगे यह कह कर भाग रहे थे तब वहीं पर मौजूद हकीम खान ने आरोपियों को देखकर गुहार लगाकर अपने परिवार और गांव वालों को बुलाया और मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किए लेकिन असफल रहे गेहूं के फसल के साथ-साथ खेत में लगे आम का बड़े-बड़े पेड़ मुनगा का पेड़ और जामुन का पेड़ वा उसी खेत में बना हुआ घर लकड़ी शौचालय के दरवाजे तथा गृहस्थी के बहुत से समान आग से जलकर राख हो गया उसी को खेत में ट्यूबवेल के पाइप तार मशीन सब जल गए
परिवार वालों ने राजस्व विभाग को खबर दिए पुलिस थाना करन पठार को भी सूचित किया गया जिससे थाना करण पठार के थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते अपने आठ पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किए लेकिन असफल रहे तथा राजस्व विभाग के पटवारी तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनवाएं और किसान के परिवार को दिलासा देते हुए आश्वासन दिए शासन द्वारा जो भी बनेगा सहायता मुहैया कराया जाएगा वही शाम को हकीम खान और जालिम खान थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया थाना करन पठार के थाना प्रभारी ने आईपीसी के तहत 435, 506, 34 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया