Home छत्तीसगढ़ टीका लगवाने जा रही महिला हुई हादसे का शिकार, हुई मौत

टीका लगवाने जा रही महिला हुई हादसे का शिकार, हुई मौत

18
0

कोरबा कोविड-19 का टीकाकरण के लिए शहर से लेकर गांव-गांव तक लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मतदान मोड पर कार्य करने जिला प्रशासन की अपील से प्रेरित गांव के उत्साही युवाओं द्वारा अपने साधन से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण केन्द्र पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे ही एक ग्रामीण युवा के द्वारा टीकाकरण केन्द्र ले जाई जा रही महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्री थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत डिंडोलभांठा के ग्राम छिरहुट के निवासी बृजपाल सिंह कंवर की पत्नी बसंता बाई उम्र लगभग 50 वर्ष को गांव का ही युवक अपने मोटर साइकिल में बिठाकर गोपालपुर पंडरीपानी के टीकाकरण केन्द्र ले जा रहा था। इससे पहले रास्ते में ब्रेकर पर मोटर साइकिल के उछलने के कारण पीछे बैठी बसंता बाई गिर पड़ी और उसे सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में संघातिक चोटें आई। उसे उपचार के लिए तत्काल निकटस्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बसंता बाई के पति व परिजन अस्पताल पहुंचे। गमगीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here