कोरबा क्षेत्र के पाली विकासखंड अंतर्गत हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रथम चरण में 60 वर्ष से ऊपर व दूसरे चरण में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस दरम्यान क्षेत्रीय विधायक पुरूषोत्तम कंवर, खंड शिक्षा अधिकारी पाली डी. लाल, करारोपण अधिकारी पाली श्री प्रधान, प्रभारी डॉ. ए.एन. कंवर, सरपंच श्रीमती अनुसुईया युवराज कंवर, श्रीमती नीशु राकेश राज, हरदीबाजार संकुल समन्वयक तरुण डिक्सेना, विधायक प्रतिनिधि रमेश अहिर, परियोजना पर्यवेक्षक अश्वनी कौशिक, सचिव बिसाहू राज, सचिव गिरवर यादव, छत्रभान राठौर सभी ने टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। विधायक ने उपस्थित सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे घर से बाहर निकलें तो मास्क जरुर लगायें,सेनेटाइजर का उपयोग करें साथ ही दो गज की दूरी बनाये रखें। इन सबसे महत्वपूर्ण है कि अपने आस-पास जो कोविड 19 टीका नहीं लगवाये हंै तो उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।