कोरबा सोशल मीडिया फेसबुक पर एक महिला को बदनाम करने के लिए एवं उसके मोबाइल नंबर को अपलोड कर कामोत्तेजक बातें लिखते हुए चरित्र पर आघात करने के जुर्म में एक व्यक्ति को सूचना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। महिला ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट लिखाई थी कि राहुल राज नामक व्यक्ति 2 माह से फोन पर अश्लील गालियां, गंदी-गंदी बातें कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर भी गंदी बातें बोलकर बदनाम करता है। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506, 506 (2), 509 (ख) भादवि तभा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज किया गया। टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में आरोपी की तलाश शुरू हुई तो निहारिका क्षेत्र में होने का पता चला। एसआई हेमंत पाटले, लालन पटेल, एएसआई बीपी खांडेकर, आरक्षक दीपेश प्रधान, विक्रम नारंग व देवेन्द्र राजपूत ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपराध कबूल करने उपरांत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।