Home मध्य प्रदेश बीयू में फैला कोरोना, परीक्षाएं स्थगित

बीयू में फैला कोरोना, परीक्षाएं स्थगित

40
0

 भोपाल  । बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ( बीयू ) में कोरोना फैलने के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड गई है। ‎विवि के करीब दो दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए  गए हैं। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने 5 अप्रैल से शुरू होने वाली यूजी-पीजी की परीक्षाएं भी स्थगित की दी गई है। वहीं बीयू में हुए कोरोना ब्लास्ट के बाद व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। कर्मचारियों में स्वास्थ्य को लेकर बहुत डर बना हुआ है। चार दिन पहले ही बीयू में दो दर्जन से अधिक प्रोफेसर, कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद शनिवार को बीयू के कुलसचिव ने आदेश जारी कर कर्मचारियों की 50 फीसद उपस्थिति के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। आदेश में यह लिखा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की गंभीरता को देखते हुए आगामी आदेश तक विवि के सभी कार्यालय एवं शैक्षणिक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों की उपस्थिति आगामी आदेश तक 50 फीसद एक दिन के अंतराल से स्वीकृत की जाती है। विवि में अनुभाग अधिकारी से उच्च स्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। विवि के सभी शैक्षणिक विभागाध्यक्ष भी अनिवार्य रूप से अपने विभाग में उपस्थित रहकर परीक्षा एवं अन्य शैक्षणिक कार्यों को पूरा करेंगे। आवश्याकतानुसार इन कार्यों के लिए विभागीय शिक्षकों को बुला सकेंगे एवं कार्य की आवश्यकतानुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एक दिन के अंतराल में उपस्थित होने के लिए निर्देशित कर सकेंगे।  साथ विवि में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।कार्यालय एवं विभाग में अनावश्यक रूप से एकत्रित होकर कोरोना नियमों का उल्लंघन ना करें। जो कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहा है वह अपने निवास पर रहकर वर्क फ्रॉम होम संपन्न करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here