Home मध्य प्रदेश सात महीने बाद होने जा रहा शिक्षक सम्मान समारोह

सात महीने बाद होने जा रहा शिक्षक सम्मान समारोह

24
0

 भोपाल  ।राजधानी में  सालाना 5 सितंबर को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन अब छह अप्रैल  को होगा। कुछ ‎विवादों के चलते यह कार्यक्रम ‎बीते साल पांच ‎‎सितंबर को नहीं हो सका था।  अब 7 माह बाद 6 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। पिछले साल दो शिक्षकों के चयन पर विवाद होने के कारण शिक्षकों को सम्मानित नहीं किया गया। यह कार्यक्रम वर्चुअल मोड में ऑनलाइन किया जाएगा। हालांकि इस कार्यक्रम में अब प्रदेशभर से चयनित किए गए 25 शिक्षकों में से 23 को ही सम्मानित किया जाएगा। दो शिक्षकों के नाम सूची से स्कूल शिक्षा विभाग ने हटा दिए हैं। विभाग ने कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के साथ ही चयनित शिक्षकों की नई सूची भी जारी कर दी है। दरअसल, राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए विभाग ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले प्रदेश के 25 शिक्षकों का चयन किया था। इसकी सूची भी 27 अगस्त 2020 को जारी कर दी गई थी। शिक्षकों को सम्मान 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर मिलना था, लेकिन नामों में विवाद के कारण सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में चयनित शिक्षक नई तारीख ऐलान का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कार्यक्रम नहीं हो पाया। पिछले साल जारी सूची में से कुछ शिक्षकों के नाम और चयन प्रक्रिया को लेकर शिक्षक संगठन ने विरोध किया और शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों तक की पहुंची। इसके बाद सूची को स्थगित करते हुए मामले में एक जांच समिति बना दी गई। इसके बाद अब विभाग ने लगभग सात माह बाद 23 शिक्षकों की नई सूची जारी करते हुए 6 अप्रैल 2021 को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि चयनित सूची में राजधानी से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आनंद नगर के व्याख्याता राधाकृष्णन केसी और सीधी जिले की शिक्षक अजीता द्विवेदी के नाम विरोध हुआ था। मामले में जांच के बाद इन दोनो के नाम को हटाया गया है। मालूम हो ‎कि लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआई) ने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान-2020 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसे एनआईसी की वीसी के माध्यम से 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे तक किया जाएगा। इस वीसी की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा की जाएगी। इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव भी मौजूद रहेंगी। वीसी में ही राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2020 से सम्मानित शिक्षक संजय कुमार जैन, शास. प्राथमिक शाला डूंडा, जिला टीकमगढ़ और मोहम्मद शाहिद अंसारी, शास. हायर सेकेंडरी विद्यालय सिरसाडोह, जिला छिंदवाड़ा को वल्लभ भवन भोपाल स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में सम्मानित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 6 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में जिला कलेक्टर द्वारा सूची में शामिल शिक्षकों और प्राचार्यों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2020 से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची के साथ ही विभाग ने शिक्षक दिवस 2020 के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाईन राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी 2020 के दो विजेता शिक्षक, 90 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट देने वाले स्कूलों के 83 प्राचार्यों की सूची भी जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here