भोपाल । लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चयनित शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआइ) द्वारा जारी सूची के अनुसार उच्च माध्यमिक शिक्षकों के दस्तोवेजों का सत्यापन तीन, पांच, आठ, नौ व 10 अप्रैल को किया जाना है, जबकि माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में दस्तावेजों के सत्यापन की तारीख 15, 16, 17, 22, 23 व 24 अप्रैल रहेगी। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि एक दिन में 10 अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है। सत्यापन का समय दोपहर एक से शाम पांच बजे तक रहेगा। सत्यापन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। गुस्र्वार को सत्यापन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में 10 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सत्यापन प्रक्रिया शनिवार को भी की गई। ज्ञात हो कि, डीपीआइ ने एक जनवरी 2020 से भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की थी, जिसमें उच्च माध्यमिक शिक्षक के 15 हजार और माध्यमिक शिक्षक के 5670 पदों पर भर्ती होनी थी। इसके लिए एक जुलाई 2020 से चयन एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन भी शुरू हुआ, जो तीन जुलाई 2020 तक जारी था, लेकिन कोरोना के कारण शासन ने इस प्रक्रिया को रोक दिया था, जो अब फिर से एक अप्रैल से शुरू हुई है। उधर भोपाल। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। भोपाल के पांच समेत देशभर के 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 के लिए दाखिले का रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव हो गया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करना है। शहर के पांच केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में करीब 150 सीटें हैं। इस लिहाज से भोपाल के पांच स्कूलों में कक्षा एक के लिए 750 सीटें उपलब्ध होंगी।रजिस्ट्रेशन 19 अप्रैल तक किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होगा। एडमिशन के लिए पहली सूची 23 अप्रैल को जारी होगी।