जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में सीनियर सिटीजन हेतु कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई गौरतलब है कि 1 मार्च से पूरे देश में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों हेतु कोविड.19 का टीका नि:शुल्क लगाया जा रहा है। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में टीकाकरण की शुरुआत होते ही क्षेत्र के ग्राम खैरी निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता रामावतार मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी मिश्रा ने चिकित्सालय पहुंचकर कोविड-19 सीनियर सिटीजन का पहला डोज लगवाया। टीकाकरण का कार्य वैक्सीनेटर सविता साहू ने किया। सीनियर सिटीजन हेतु टीकाकरण की शुरुआत करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र पैकरा ने बताया कि जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है वे सभी अपना रजिस्ट्रेशन करा कर चिकित्सालय आकर टीकाकरण अनिवार्य रूप से करा लें टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें किसी भी प्रकार के कोई असुविधा या भ्रम की स्थिति नहीं है। कोल्ड चैन हैंडलर संदीप तिर्की ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 टीका का डोज उपलब्ध है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में सीनियर सिटीजन हेतु कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र पैंकरा, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी अमृत टुंडे,कोल्ड चैन हैंडलर संदीप तिर्की, टीकाकरण अधिकारी अनिल कुशवाहा, वैक्सीनेटर सविता साहू सहित अन्य चिकित्सालयीन अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।