जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।
विधानसभा में धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ के बजट 2021 को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से कहा,अध्यक्ष मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया है वह अदभूत व ऐतिहासिक है कोरोना काल के इस विषम परिस्थिति में भी जहां पूरी दुनिया विषम परिस्थितियों से जूझ रही है। वहां इस स्तर का बजट प्रस्तुत करना एक बहुत ही ऐतिहासिक है जहां गरीब किसान मजदूर महिला सुरक्षा रोजगार एवं स्वास्थ सभी के हितों को ध्यान में रखकर जन हितैषी बजट पेश किया गया है यह बजट हमारी सरकार का स्लोगन गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को साकार करते हुए दिख रहा है। अध्यक्ष बजट में शामिल सभी योजनाएं छत्तीसगढ़ वासियों को उन्नति एवम् प्रगति की ओर अग्रसर करती है इस बजट का मैं हृदय से स्वागत करती हूं। अध्यक्ष हमारी सरकार एक संवेदनशील सरकार है किसानों के लिए महिलाओं के लिए युवाओं के लिए शिक्षा के लिए स्वस्थ के लिए मजदूरों के लिए सभी वर्गों का ध्यान रखकर यह बजट बनाया गया है जो की सही मायने में लाभकारी व हितकारी बजट रहा है। अध्यक्ष मुख्यमंत्री ने सरकार के तीसरे बजट में फि र से एक बार गांव और किसानों पर ध्यान दिया है अध्यक्ष हमारी सरकार गरीब किसान मजदूर की सरकार है अध्यक्ष हमारी सरकार किसानों के लिए चिंतित रही है किसान हितैसी बजट पेश कर मुख्यमंत्री ने यह संकेत दिया है की किसानों के लिए यह कितने सजग व संवेदनशील है आज पूरे देश में अन्नदाताओ के जो हालत है वह किसी से छिपे नहीं है आज किसान पूरे देश में बदहाल व बेबस हलात से गुजर रहा है हमारी सरकार व मा. मुख्यमंत्री जी प्रदेश के अन्नदाताओं का स्तर सुधारने के लिए जो 2500 रूपये धान का समर्थन मूल्य देकर उनकी मेहनत को जो सम्मान दिया है वह एक किसान पुत्र ही कर सकता है ना की कोई व्यापारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री ने महिलाओं एवम् बेटियो के सुरक्षा के लिए संवेदनशील है वह इस बजट में दिख रहा है जो की कन्या छात्रावास एवम् आश्रम में रह रही छात्राओं के लिए 2600 महिला होमगार्ड की भर्ती करने जा रहे है जिससे महिला सुरक्षा के साथ साथ प्रदेश की बेटियो को रोजगार भी मिलेगा। अध्यक्ष हमारी सरकार ने बजट में दूसरी बेटी के जन्म पर माता को 5 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का प्रावधान रखा है वह ही सराहनीय है स्वच्छता दीदी का मानदेय वेतन 5000 से बढ़ाकर 6000 किया गया बहुत सराहनीय है। अध्यक्ष पूरे देश में छत्तीसगढ़ी ऐसा प्रदेश बन गए है जो मछली पालन को खेती का दर्जा दिया गया है वह बहुत ही सराहनीय है अध्यक्ष मैं् मुख्यमंत्री को ऐसा लाभकारी व हितकारी बजट पेश करने के लिए हृदय से धन्यवाद देती हूं।