जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोविड 19 का संक्रमण पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है। कोरोना ने जहां कई लाख लोंगों की जान ले लिया है। वहीं अर्थ व्यवस्था को चौपट कर दिया है। लेकिन भारत के वैज्ञानिकों ने बहुत ही कम समय में कोरोना का टीका तैयार कर दिया। और अब तक करोडों कोरोना वारियर्स को टिका लग चुका है। अब पूरे देश में 60 वर्ष से अधिक व सभी 45 वर्ष से ऊपर गम्भीर बीमारी से ग्रसित लोगों को कोरोना की वेक्सीन लगाई जा रही है। धरमजयगढ़ में भी आज से आमजनों को टीकाकरण की शुरुआत की गई है। धरमजयगढ़ के मंगल भवन को टीकाकरण सेंटर बनाया गया है। जहां कोरोना का टीका लगवाने आसपास के बुजुर्ग महिला पुरुष कोविड सेंटर पहुच रहे हैं। वहीं टीकाकरण करवाने पहुंचे एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने सभी सीनियर सिटीजन को कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। टीका लगवाने के दौरान अपना अनुभव साझा करते हुए शिक्षक ने बताया कि शरीर पर कोई नेगेटिव हरकत नही हो रही है। बल्कि अच्छा महसूस हो रहा है। बता दे कि कई जगहों पर कुछ लोगों द्वारा कोरोना का टीका लगवाने दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के कई बुजुर्ग दम्पति जागरूक होने के वावजूद वेक्सीन लगाने कतरा रहे हैं। जिससे टीकाकरण सेंटर में बहुत कम लोग पहुंच रहे हैं।