Home समाचार नशे के कारोबारियों पर एसडीओपी नायक हुए सख्त, नायक के नेतृत्व में...

नशे के कारोबारियों पर एसडीओपी नायक हुए सख्त, नायक के नेतृत्व में लैलूंगा पुलिस कर रही अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही

17
0


लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
एसडीओपी सुशील कुमार नायक के निर्देश पर लैलूंगा पुलिस अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। मुखबिर की सूचना पर लैलूंगा पुलिस ने नगर के ह्रदय स्थल गांधी नगर में एक युवक को अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करते धर दबोचा है। वहीं आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत धारा 34 (1)(क) लगाकर कार्यवाही की गई। इस पूरे मामले में लैलूंगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लैलूंगा के गांधी नगर का सूर्या सारथी अवैध हाथभट्टी की महुआ शराब की बिक्री करता है। ऐसे में लैलूंगा पुलिस ने सुनियोजित तरीके से आरोपी सूर्या सारथी के घर दबिश दिया तो मौके से 5 लीटर जरीकेन वाले डिब्बे में 4 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई। वहीं आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम कसने धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी इन दिनों शराब बनाने वाले तथा इसकी तस्करी करने वालों पर कड़ा रुख अपनाते हुए लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। वहीं पुलिस की हुई इन दिनों लगातार कार्यवाही के बाद अवैध शराब के कारोबारियों की नींद हराम है। एसडीओपी सुशील कुमार नायक के निर्देश पर लैलूंगा पुलिस अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here