जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
सड़कों की जर्जरता और बुरी दशा से जूझ रही घरघोड़ा की जनता को आखिरकार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से आश्वासन मिल ही गई की जल्द ही इस सड़क की दुर्दशा दूर की जाएगी। सुबह से छाल रोड में महिलाओं द्वारा किये गए चक्का जाम आंदोलन को लिखित आश्वासन के बाद देर शाम खत्म कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी व स्थानीय अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया है कि छाल रोड का निर्माण कार्य आगामी एक महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा तथा बाईपास चौक से छाल रोड में कारगिल चौक तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा। अब देखना होगा कि इस आश्वासन को धरातल पर उतारने में अधिकारी कितना सफ ल हो पाते हैं क्योंकि इससे पहले भी भारी वाहनों के शहर प्रवेश प्रतिबंध को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन द्वारा आश्वासन भी दिया गया। किन्तु आज तक इस सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। बताना होगा कि घरघोड़ा नगर में 24 घण्टे भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। जिसे लेकर स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवीयों ने लगातार अपनी आवाजे बुलंद की है। जिसका नतीजा अब जाकर आश्वासन के रूप में मिला है। वहीं इस आंदोलन के बाद छाल रोड में भारी वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए है। लेकिन शहर की मुख्य सड़कों के लिए कुछ नहीं विशेष कवायद नहीं करना आने वाले दिनों में किसी अनहोनी की ओर इशारा करता है।