Home समाचार महिला सरपंच का पति कर रहा फर्जी हस्ताक्षर,पंचायत की कार्यप्रणाली से नाराज...

महिला सरपंच का पति कर रहा फर्जी हस्ताक्षर,पंचायत की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीण करेंगे उच्चस्तरीय शिकायत

37
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।


धरमजयगढ़ विकासखण्ड के एक ग्राम पंचायत में रोजगार सचिव द्वारा मनरेगा के तह्त होने वाले डबरी निर्माण कार्य में मनमानी करने का मामला सामने आया है। तो दूसरी तरफ इसी पंचायत के सरपंच पति द्वारा फ र्जी हस्ताक्षर करने का विवाद भी अब तूल पकडऩे लगा है। मामला धरमजयगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर का है। जहां मनरेगा के तहत डबरी निर्माण कार्य कराया जाना था। लेकिन गांव के लोगों के अनुसार जिस जगह डबरी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। वो जमीन बेजा कब्जा भूमि है साथ ही गांव के राधे नामक व्यक्ति का इस जमीन पर वर्षो पुराना कब्जा बताया जा रहा है। जबकि रोजगार सहायक की माने तो सरकारी जमीन पर ही सरकारी डबरी का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे पीडि़त ने उसके कब्जे की जमीन पर निजी स्वार्थ के लिए डबरी निर्माण का आरोप रोजगार सहायक पर लगाया है। तो दूसरी तरफ पंचायत सचिव और सरपंच पति दोनों मिलकर अपनी जरूरते पूरा करने गांव वालों के भरोसे बैठे नजर आ रहे हैं। सचिव के मुताबिक पंचायत के खाते में फ ंड नहीं होने से विकास नहीं हो रहा है तो वही पंचायत की रसीद बुक पर सरपंच पति फ र्जी हस्ताक्षर करके अपनी तथा पंचायत सचिव का खर्चा चला रहे हैं। जिसे लेकर अब गांव में भी विरोध का स्वर ऊंचा होने लगा है। इस मामले में सरपंच पति को पुछने पर बताया कि आजकल सब चलता है। महिला का तो नाम ही होता है। पंचायत का कामकाज तो पुरषों को ही चलाना होगा हालांकि कैमरे के सामने मुंह छिपा रहे उक्त सरपंच पति तथा सचिव की हिस्ट्री खंगाली जाय तो फ र्जी सिग्नेचर के सहारे न जाने कितने कार्यो को अंजाम दिया गया होगा यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here