धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
देशी प्लेन शराब की बेधड़क अवैध बिक्री पर कोई लगाम नहीं है इसका अंदाजा विगत दिनों हुई पुलिस की कार्यवाही से पता चलता है। जिसमें एक आरोपी के पास से 16 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई। इस साथ इतनी मात्रा में एक व्यक्ति को कितनी आसानी से धरमजयगढ़ के शराब भट्टी में उपलब्ध हो रही हैं। इस बात को लेकर अब नगर की देशी एवं अंग्रेजी दोनों ही शराब दुकान की पोल खुलकर सामने आई है। शराब दुकान के अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में शराब में पानी मिलावट की बात तो हमेशा से ही सामने आती रही है। लेकिन पुलिस के इस कार्यवाही के बाद अब शराब दुकान में शराब खरीदने की कोई लिमिट नहीं है, इस बात का खुलासा जरूर हो गया। खैर मामला है धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र का जिसमें धरमजयगढ़ पुलिस को गुडिया चौक के पास मुखबीर से सूचना मिली कि कापू रोड नीचेपारा की तरफ से एक व्यक्ति थैला में अग्रेजी शराब रखकर बिक्री हेतु धरमजयगढ़ कि ओर आ रहा है। मुखबिर की सूचना के बाद नीचेपारा जयस्तंभ चौक के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। और इसी दरम्यान शराब दुकान की ओर एक व्यक्ति पैदल आते हुये दिखाई दिया जो अपने साथ एक प्लास्टीक थैला रखा था। औऱ पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम अमन कुमार यादव पिता साधराम यादव उम्र 22 वर्ष सिसरिंगा का रहने वाला बताया। वहीं थैले की तलाशी करने पर एक प्लास्टिक थैले में 16 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब 180 एमएल वाली शीशी में भरा हुआ जिसका किमती 1280 रूपये मिला। जिसे पूछताछ करने पर बिक्री के लिए लाना बताया। आरोपी अमन कुमार यादव को अवैध तरीके शराब रखने एवं बिक्री करने संबंध में आबकारी एक्ट के तहत धारा 34 (1)(क) की कार्यवाही की।