धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
विगत लगभग दो माह से अंबेटिकरा मंदिर के आभूषणों में मिलावटी के मामला का नगर के साथ साथ पूरे प्रदेश में सुर्खियां बनने के बाद समिति के सदस्यों ने बासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक से खरीदी गई आभूषणों की जांच विनायक हालमार्क रायपुर से करवाया गया जांच में आभूषणों में भारी मात्र में मिलावट पाया गया। मिलावट सिद्ध होने के बाद नगर सहित आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। अंबेटिकरा मंदिर शासकीय होने के कारण मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम धरमजयगढ़ होते हैं। और नगर वासियों ने आईएएस एसडीएम धरमजयगढ़ से मांग कर रहे हैं कि आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले बासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण सोनार पर नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की अनुशंसा कर पुलिस थाना में दोषी नारायण सोनार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायें।
- मां अम्बेटिकरा मंदिर हमारे आस्था से जूड़ा हुआ है आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाला चाहे कोई भी हो उस पर समिति कड़ी कार्यवाही करें।
एम एल मेहर, स्थानीय निवासी - सूनने में आया है कि नवरात्र के समय खरीदा गया सोना में भारी मिलावट ज्वेलर्स दुकानदार द्वारा किया गया है जांच में सिद्ध भी हुआ है अब ज्वेलर्स दुकानदार पर स्थानीय प्रशासन को देर न करते हुए तत्काल पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहिए।
- तरूण श्याम साहू नगर पंचायत अध्यक्ष
- मां अम्बेटिकरा मंदिर के आभूषणों में मिलावट पाया गया है मैं समिति के अध्यक्ष एसडीएम संबित मिश्रा से मांग करता हूं कि दोषी सोनार पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करें।
रमेश चैनानी सदस्य अंबेटिकरा मंदिर समिति - आभूषणों के जांच में सोना दुकानादार द्वारा 18 कैरेट का सोना मंदिर समिति को देना पाया गया है जबकि दुकानदार द्वारा 23 कैरेट का बिल समिति से लिया है। जो सरासर गलत है मैं चाहता हूं कि समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ तत्काल बैठक कर कड़ी कार्यवाही करने का अनुशंसा किया जायें।
आशीष विश्वास सदस्य अंबेटिकरा मंदिर समिति