Home समाचार तराईमार राठियापारा में रात को भी लहरा रहा है तिरंगा झंडा

तराईमार राठियापारा में रात को भी लहरा रहा है तिरंगा झंडा

82
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। आज पूरा देश हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।प्रातः शासकीय कार्यालयों सहित निजी संस्थानों में भी झण्डा फहराया गया।ध्वज संहिता के नियमानुसार राष्ट्रीय ध्वज को सूर्यास्त से पहले सम्मान के साथ उतारना है।या रात को प्रयाप्त रोशनी में रखना चाहिए।लेकिन धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत शाहपुर के आश्रित ग्राम तराईमार के राठिया पारा में रात को अंधेरे में झण्डा लहरा रहा है।जो उस संस्था प्रमुख की लापरवाही को बताता है।रात्रि 9 बजे तक झंडा का अवरोहण नहीं करना ध्वज संहिता का उलंघन है।जिसकी सारी जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की है।सक्षम अधिकारियों को इस विषय की जांच कर तत्काल उचित कार्यवाही करनी चाहिए।अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी इस मामले को कितनी गम्भीरता से लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here