Home समाचार विधायक भी कतराते हैं इस सड़क से सफर करने को,आये दिन हो...

विधायक भी कतराते हैं इस सड़क से सफर करने को,आये दिन हो रही दुर्घटना जान जोखिम में डाल कर करना पड़ता है सफ र

23
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों को चाक चौबंद कराने का सरकारी दावा पूरी तरह धरमजयगढ़ क्षेत्र में फ्लाप साबित हो रहा है। यहां की लगभग सभी मुख्य सड़कें बुरी तरह से ध्वस्त होकर चलने लायक तक नहीं रह गए हैं। हादसों से भरे धरमजयगढ़ खरसिया मार्ग में आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटित हो रहा है। कभी भारी वाहन सड़क की वजह से अनियंत्रित होकर पलट रहे हैं तो कभी लोगों की खून से यह सड़क लाल हो रही है। इन दुर्घटनाओं में अभी हाल फि लहाल सड़क दुर्घटना की एक बड़ी खबर छाल क्षेत्र से आई थी। विगत वर्षों में इस सड़क ने कइयों की जान ले ली हैं लेकिन इस मार्ग की हालत जस की तस बनी हुई है। नेता,जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी यहां तक की स्थानीय विधायक भी इस सड़क का उपयोग करने से कतराते है। जबकि धरमजयगढ़ से खरसिया, कोरबा सहित प्रदेश की राजधानी तक का सफ र इसी मार्ग से किया जाता है। 24 घंटे भारी व्यस्त इस सड़क की दुर्दशा देख क्षेत्र सहित आवागमन करने वाले अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क में यात्रा करते हैं। और इस पर आवागमन करने वाले जबरदस्त नुकसान के साथ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसके वावजूद इस सड़क का कोई उद्धार नहीं हो पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here