धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कई सप्ताह के बाद मन्दिर समिति आज आभूषणों की जांच कराने रायपुर पहुंच गई है। बता दें कि धरमजयगढ़ के बासुदेव नारायण ज्वेलर्स से अंबेटिकरा मन्दिर के लिए सोने चांदी का आभूषण लिया गया है। जिसमें नारायण ज्वेलर्स के कारीगर ने मिलावट का आरोप लगाया है।जिस पर मन्दिर समिति ने आभूषणों की जांच करवाने का निर्णय लिया था। जाँच के लिए मन्दिर समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संबित मिश्रा द्वारा लिखित आदेश जारी किया गया है। आज प्रातः जाँच के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ मन्दिर समिति आभूषणों को लेकर रायपुर गई है। सूत्रों से पता चल रहा है कि प्रथम दृष्टया सोने के आभूषण में 30 प्रतिशत व चांदी के आभूषण में 40 से 45 प्रतिशत मिलावट का अनुमान लग रहा है। विनायक हॉलमार्क रायपुर द्वारा सही रूप से जांच करने के लिए आभूषणों को गलाने की बात कही। जिस पर समिति के सदस्यों ने आभूषणों को गलाने का निर्णय लिया है।जिससे साफ हो जायेगा कि आभूषणों में मिलावट है कि नहीं।