Home समाचार अंबेटिकरा मन्दिर के स्वर्ण आभूषणों का कल रायपुर में होगी जांच,मिलावट का...

अंबेटिकरा मन्दिर के स्वर्ण आभूषणों का कल रायपुर में होगी जांच,मिलावट का है आरोप

14
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
अंबेटिकरा मन्दिर में बहुत दूर-दूर से भक्तगण माता का दर्शन करने आते हैं। यह मन्दिर कई दशकों पुराना है। धरमजयगढ़ के राजा ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। जो बहुत ही ख्याति प्राप्त मन्दिर है। लेकिन अभी अंबेटिकरा नए विषय को लेकर चर्चा में है। माता के लिए बने सोने चांदी के आभूषणों में मिलावट का आरोप लगा है। मन्दिर समिति ने आभूषणों का जांच करवाने का निर्णय लिया है। 23 फ रवरी को विनायक हॉलमार्क रायपुर में आभूषणों की जांच होगी। जिसके लिए मन्दिर समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ संबित मिश्रा ने लिखित आदेश जारी किया है। कहा जा रहा है कि माता के लिए सोने के आभूषणों को 23 कैरेट के मूल्य में खरीदी की गई है। जबकि सोनार का कहना है कि आभूषण 18 कैरेट सोने से बना है। अब दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन आभूषण की खरीदी की गई उस 23 कैरेट सोना का कीमत प्रति दसग्राम लगभग 50 हजार रुपये था। और 18 कैरेट सोने का कीमत प्रति दस ग्राम लगभग 36 हजार रुपये था। अब इसमें मजेदार बात यह है कि 18 कैरेट सोने को 23 कैरेट के दाम में लिया गया है। मंदिर के सोने को लेकर हर दिन नई-नई जनचर्चा हो रही है। लेकिन अब जांच होने से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आभूषण जांच करवाने मन्दिर समिति से हरिचरण अग्रवाल, टीकाराम पटेल, नीलमणी पटेल, सतीश जेठवानी व विवेक कुमार पांडेय के साथ सुरक्षा गार्ड भी जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here