जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक, पूर्व संसदीय सचिव एव चन्द्रवंशीय राठिया कवंर समाज के संरक्षक रहे स्वर्गीय ओमप्रकाश राठिया का अस्थि कलश विसर्जन यात्रा 24 जनवरी दिन रविवार को तय हुआ। राठिया का 30 दिसम्बर को इलाज के दौरान रायपुर एम्स में निधन हो गया था। जिनका अंतिम संस्कार ग्राम बाकरूमा में किया गया था। सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार उनके अस्थि कलश को विसर्जन किया जाना है। जिसके लिए 24 जनवरी निर्धारित किया गया है। ग्राम बाकारूमा प्रात: 6 बजे अस्थि कलश पूजा अर्चना कर 7 बजे प्रस्थान, चरखापारा, ससकोबा एवं गनपतपुर 7 बजे, कमरई 7:30 बजे,पखनाकोट 7:50 बजे,गोढ़ी 8 बजे,ग्राम कापु 8:10 बजे,ग्राम खम्हार 9 नगर धरमजयगढ़ 9,20 बजे,ग्राम आमापाली, गेरसा ग्राम कूडूमकेला 10:40 बजे नगर घरघोड़ा 11:30 बजे, टेण्डा नवापारा 12:50 बजे,बोजिया, नवापारा, छाल, 1:20 बजे, चंद्रशेखरपुर ऐडु,2 बजे,ठाकुर देव देवरास मांड कुरकुट पवित्र संगम चंद्रशेखरपुर ऐडु,2:30 बजे,तकरीबन अस्थि को ठाकुर देव,देवरास की निकट मांड कुरकुट स्थित पवित्र संगम में विसर्जित किया जाएगा। अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में उनके परिजन, सामाजिक व्यक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।