रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह द्वारा समस्त प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी सभी स्तर की शालाओं में कार्यरत सभी शिक्षकों को कोविड-19 के सुरक्षा मानकों के साथ नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षा का संचालन करने हेतु निर्देश जारी किया गया है। जिसके संबंध में किसी भी प्रकार की अस्पष्टता को दूर करने के लिये निर्देश को विस्तारित कर स्पष्ट रूप से जारी किया गया है। ज्ञात हो कि पढ़ाई तुहर दुआर (ऑनलाईन) में माह अक्टूबर 2020 में जिले में ऑनलाईन कक्षायें कुल 11407 एवं कुल विद्यार्थियों की उपस्थिति 117611 थी। जो कि माह दिसम्बर 2020 में ऑनलाईन कक्षायें कुल-7820 एवं कुल विद्यार्थियों की उपस्थिति 56490 हो गई है। इस प्रकार ऑनलाईन कक्षाओं में कमी को दूर करने हेतु शिक्षक ऑनलाईन कक्षायें अधिक लें।
पढ़ाई हमर पारा (ऑफलाईन) कक्षाएं माह-अक्टूबर 2020 में जिले में ऑफलाइन कक्षायें कुल-2722 एवं कुल विद्यार्थियों की उपस्थिति 16928 थी। जो कि माह दिसम्बर 2020 में ऑफलाइन कक्षायें कुल-4133 एवं कुल विद्यार्थियों की उपस्थिति 33201 हो गई है, जिसमें और सुधार अपेक्षित है। अत: शिक्षक पढ़ाई हमर पारा के तहत भी कक्षायें अधिक लेवें। उक्ताशय का मतलब विद्यालय खोलने से संबंधित नहीं है, विद्यालय में कक्षा संचालित नहीं होगी। शिक्षक प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थिति देंगे। तत्पश्चात पढ़ाई तुंहर दुआर (ऑनलाईन)अथवा पढ़ाई हमर पारा (ऑफलाईन)कक्षायें पूर्ववत विभिन्न स्थानों में संचालित करेंगे। प्राथमिक स्तर में सीख कार्यक्रम लागू है, जिसमें शिक्षक गांव के उसी स्थान पर जाकर अपना अध्यापन कार्य करेंगे तथा सीख गतिविधि में उनके स्वयं सेवकों का सहयोग लेंगे, किन्तु कक्षा संचालन की मुख्य जवाबदारी संंबंधित शिक्षक की ही होगी।