कोरिया -जोहार छत्तीसगढ़। सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर चढ़ गए पुलिस के हत्थे और भेजे गए सलाखों के पीछे घटना चिरमिरी के छोटा बाजार का है जहां पंकज कुमार निवासी छोटा बाजार चिरमिरी 8 जनवरी 2021 को अपना इलाज कराने अपने परिवार सहित जबलपुर मध्य प्रदेश गया था। 15 जनवरी को वापस घर आया तो देखा कि घर के दरवाजे में ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर गया तो घर का सामान टीवी कंप्यूटर सेट मिक्सर आयरन बायोमेट्रिक टेबलेट जिओ कंपनी का एक मोबाइल छोटा सेट पीतल की गुंडी थाली पीतल का सोने का मंगलसूत्र पायल ट्रॉली बैग हॉट पोट साउंड बॉक्स और नकदी रुपए पर चोरों ने हाथ साफ किया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान के तहत अपराध कायम किया गया तत्काल पतासाजी हेतु टीम बनाकर संदेह के आधार पर रोशन कुमार निवासी छोटा बाजार को पकड़कर पूछताछ किया गया जिस ने बताया कि कान्हा उर्फ धर्मपाल अभिषेक डीगुल कांदुल पेम चौहान राजकुमार के साथ मिलकर पंकज कुमार निवासी छोटी बाजार के सूने मकान बन घर में उक्त सामान की चोरी करना स्वीकार किया पतासा जी का मैं पता चला कि सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी स्वीकार किए गिरफ्तार करते हुए सभी के विरुद्ध भारतीय दंड विधान के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह उप निरीक्षक सुनील सिंह सहायक उपनिरीक्षक जीडी कुशवाहा प्रधान आरक्षक रघुनंदन सिंह और आरक्षक भानु प्रताप सिंह अभिषेक द्विवेदी दिनेश उइके की सराहनीय भूमिका रही।