Home समाचार विधायक चक्रधर सिंह सिदार के उपस्थिति में लैलूँगा के एमसीएच में हुआ...

विधायक चक्रधर सिंह सिदार के उपस्थिति में लैलूँगा के एमसीएच में हुआ कोरोना का टीकाकरण का शुभारम्भ

11
0


लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। लैलूँगा विकास खण्ड के सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में कोरोना के टीकाकरण का शुभारंभ हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार भी उपस्थित थे उनके साथ जनपद पँचायत की अध्यक्ष किरण पैंकरा, नगर पँचायत अध्यक्ष मंजू मित्तल, पार्षद आदित्य बाजपेयी, सुरेश डगला, अदल साय सिदार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आज टीकारण के शुभारंभ के अवसर पर बीएमओ एसएन उपाध्याय ने इस टिका की जानकारी देते हुवे बताया कि लैलूँगा में आज 100 लोगो को यह टिका लगाया गया। लैलूँगा विकास खंड को यह टिका 400 नग का मिला है। शुरूआत में यह टीका स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जा रहा है। आज जिनको भी यह टीका लगा है अभी तक वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है उन्हें किसी भी तरह का इस टीका का दूसप्रभाव नही दिखाई दिया है आज से 28 दिन बाद उन्हें इसका दूसरा डोज दिया जाएगा। जिन्हें भी यह टीका लग रहा है वह बेहद खुश है। आम जनता भी आ कर यह पूछ रही है कि हमे यह टीका कब लगेगा। एम सी एच भवन को देख कर विधायक ने इसे अपने आदिवासी क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी बताई। अत्याधुनिक ऑपरेशन कक्ष, आशा कक्ष, लिफ्ट मशीन की सुविधाएं देख कर उपस्थित सभी नागरिकों ने इसे क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर बताया और सभी ने एक स्वर में राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार को भी इस अनमोल उपलब्धि के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। आज इस टीकारण के शुभारंभ के अवसर पर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के समस्त चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी के साथ साथ जनपद पंचायत के सी ई ओ भजन साय पैंकरा और मनरेगा के पी ई ओ दीपक एक्का भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here