Home समाचार व्यपारियों की स्वेच्छा के बाद सप्ताह में एक दिन बंद का ऐलान,एक्का...

व्यपारियों की स्वेच्छा के बाद सप्ताह में एक दिन बंद का ऐलान,एक्का दुक्का दुकाने छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद

21
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर क्षेत्र की सभी दुकानें अब सप्ताह में एक दिन बंद रहेंगी। व्यापारी संगठनों की मांग पर स्थानीय नगर पंचायत ने भी मुहर लगा दी है। और ये सभी दुकानें गुमास्ता एक्ट के तहत बंद रहेगी। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर के व्यापारिक संगठन ने दुकान बंद रखने का निर्णय सभी व्यपारियों की सहमति के बाद लिया है। जसमे धरमजयगढ़ नगर के अधिकतम व्यापारियों ने शनिवार के दिन को चुना और सप्ताह में एक दिन दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया है। एक सौ से अधिक की संख्या में व्यपारियों ने सप्ताह में एक दिन अपनी दुकान बंद रखने का स्वयं निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व्यपारी संघ धरमजयगढ़ द्वारा लिए गए इस निर्णय पर नगर पंचायत धरमजयगढ़ ने भी आदेश जारी कर शुक्रवार शाम को दुकान बंद करने की पहल शुरू कर दी थी। कोरोना संक्रमण के चलते व्यापारी संघ ने यह निर्णय लिया है। और नगर के व्यवसायियों ने अपनी स्वेच्छा से शनिवार के दिन अपनी दुकानें रखी। हालांकि नगर के कुछ व्यापारी इस बंद का शुरू से ही विरोध कर रहे थे। जिसका कोई असर दिखाई नहीं दिया नगर की केवल एक्का दुक्का दुकाने ही खुली देखी गई। बताना होगा कि यह निर्णय संघ ने कोविड 19 के संक्रमण को ध्यान में रखकर लिया है। जिसमे किसी भी व्यपारी पर कोई दबाव नहीं बनाया गया बल्कि सुबह दुकान खोलने के समय पर व्यापारियों को उनकी इच्छाओं पर छोड़ दिया गया। जिसमे सब्जी मंडी,फ ल फ्रूट की दुकान एवं मेडिकल सहित एक दो होटल और कुछ किराने की दुकानें खुली रही। धरमजयगढ़ बस स्टैंड, नीचेपारा जयस्तंभ चौक, पीपरमार, हॉस्पिटल चौक, रायगढ़ रोड सहित सभी मुख्य मार्गों की दुकाने बंद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here