Home समाचार पत्थलगांव तहसीलदार ने रेत परिवहन में चल रही गड़बड़ी की चौपाल लगाकर...

पत्थलगांव तहसीलदार ने रेत परिवहन में चल रही गड़बड़ी की चौपाल लगाकर पूरी जानकारी ली

32
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
रेत खदान को लेकर की जा रही अवैध वसूली की खबर के बाद पत्थलगांव तहसीलदार तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली बताना होगा। कि विगत दिनों स्थानीय एक ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली करने की खबरे आई जिसे लेकर जोहार छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद पत्थलगांव तहसीलदार जानकी स्वयं अपनी पूरी टीम के साथ किलकिला तट पहुंचकर चौपाल लगाई तथा रेत परिवहन में चल रही गड़बड़ी की पूरी जानकारी ली इस दौरान कापू क्षेत्र के पटवारी भी मौके पर पहुंचे और कापू पत्थलगांव दोनों क्षेत्रों का सीमांकन किया। तहसीलदार को मौके पर पहुंचने की खबर के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इक_ा हो गई और ग्रामीणों ने भी मामले की जानकारी दी। पड़ताल करने आई अधिकारी ने पूरे रेत खदान का विस्तृत रूप से जानकारी लिया साथ ही किसी प्रकार की भी समस्या होने पर अवगत कराने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here