Home समाचार जैतखांभ को जलाने वाले आरोपियों पुलिस ने किया गिरफ्तार

जैतखांभ को जलाने वाले आरोपियों पुलिस ने किया गिरफ्तार

37
0

नर्मदा प्रसाद, जोहार छत्तीसगढ़।

कबीरधाम। 4 जनवरी 2021 की बीती रात को पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरमपुरा में जैतखांभ को जलाने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है । सामाजिक विवाद से जुड़े होने के कारण मामला काफी क्रिटिकल बना हुआ था । पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ कार्य कर 2 आरोपी भोला चंद्रवंशी एवं शनिल यादव युवक आरोपियों को हिरासत में लेकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ धारा 295 एवं 295 ए तथा 435 भादवि के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
हम आपको बता दें कि पुराने विवाद के चलते आरोपियों ने शराब के नशे में एग्रेसिव होकर घटना को अंजाम दिया । आरोपियों ने घर से मिट्टी तेल लाकर सतनामी समाज के जैतखांभ को आग के हवाले कर दिया था । एस पी शलभ कुमार सिन्हा का कहना है कि अतिरक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, अनुविभागीय अधिकारी बेताल एवं पूरी टीम के साथ कार्य कर सुलझा लिया है । जहां पर घटना हुई है उस गांव में शांति का माहौल है। सीसी टीवी के फ़ोटोज के हिसाब से रात एक बजे घटना है एवं सुरक्षा के मद्देनजर अभी भी पुलिस के जवान तैनात हैं एवं पैनी नजर बनाई हुई है । पुलिस कप्तान ने मामले को सुलझाने में मददगार पुलिसकर्मियों थाना प्रभारी, डी एस पी सभी को बधाई दी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here