जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
मनेन्द्रगढ़ शहर की जनता को बिजली, पानी, सड़क और सफ ाई जैसी मूलभुत सुविधा प्रदान करवाने के लिए मैं कार्य कर रही हूं। पहले साल का कार्यकाल वैश्विक महामारी कोरोना संकट आने के बाद भी हमने शहर में विकास कार्य थमने नहीं दिए। विकास कार्यों की रफ्तार जारी रखी। अब तक के एक वर्ष के कार्यकाल में मैनें मूलभूत सुविधाओं पर ही जोर दिया है। इसी का नतीजा है कि आज शहर की जनता को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है । यहां की जनता ने जिस विश्वास के साथ कांग्रेस पार्टी को जनमत देकर व पार्षदो ने मुझ पर भरोसा कर अपना सेवक चुना है। मैं निश्चित रूप से उस पर खरा उतरूंगी यह मेरा आत्मविश्वास है। उक्त बातें गुरुवार को अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने नगरपालिका कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही । प्रेसवार्ता के दौरान नपाध्यक्ष ने एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई तो आने वाले वर्षों की कार्ययोजना बताई। नपाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने शहर के विकास कार्य के लिए शासन को कई प्रस्ताव भेजे गये हैं उन्हें भरोसा है कि प्रदेश की भूपेश सरकार शहर के विकास कार्यों के लिए राशि मुहैया कराएगी। नपाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना काल के संकट के दौरान नगरपालिका ने राशन वितरण, मास्क व सेनेटाइजर वितरण के साथ ही क्वारेंटिन सेंटर के लिए 17 लाख रुपये खर्च कर मानव सेवा की बेहतर मिसाल पेश की है। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना महंत भी शहर विकास के लिए ध्यान दे रही हैं। सांसद महोदया को भी कई विकास कार्य के लिए पत्र प्रेषित किया गया है । प्रेसवार्ता में नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, पीआईसी, सदस्य अजय जायसवाल, नागेन्द्र जायसवाल पप्पू हुसैन,सपन महतो, सोनाली गुप्ता, उषा यादव, पार्षद श्याम सुन्दर पोद्दार, मो. सईद, रूबी पासी, पूर्व पार्षद गोपाल गुप्ता ए शिवनारायण यादव मौजूद रहे।
योजनाओ का बेहतर क्रियान्वयन
नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने बताया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका ने बेहतर कार्य किया है।शहर में 15 लाख रुपये की लागत से एक गौठान बनकर तैयार है वही दूसरा गौठान भी 15 लाख रूपये की लागत से प्रस्तावित है। वहीं नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ ने अब तक गोबर खरीदी का 30 लाख रुपये भुगतान शहर के हितग्राहियों को कर दिया है । इसके अलावा प्रदेश सरकार की कई योजनाओं को मूर्त रूप देने में नपा अग्रसर है।
अब तक हुए ये विकास कार्य
एक वर्ष की उपलब्धियों को मीडिया से साझा करते हुए नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने बताया कि युवाओ के हितों को ध्यान में रखते हुए नपा ने नगरपालिका पार्क में 10 लाख की लागत से शहर का पहला ओपन जिम बनवाया है। इसके अलावा डेढ करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न वार्डो में सीसी व बीटी सड़क के साथ ही नाली निर्माण किया गया है। वहीं सांस्कृतिक भवन में 80 लाख की लागत से वातानुकूलित प्रथम तल का निर्माण कराया गया है। विभिन्न वार्डो में 50 लाख की लागत से 8 आंगनबाड़ी निर्माण कराए गए है । 30 लाख की लागत से ट्यूबलर पोल शहर में लागये गए है । नई सब्जी मंडी को सुव्यवस्थित करने 6 लाख रुपये से जीर्णोद्धार कार्य कराया गया है । वार्ड क्रमांक 4 में 26 लाख की लागत से पुलिया निर्माण किया गया है । पुराने नगरपालिका कार्यालय में पार्किंग को बेहतर करने 20 लाख की लागत से पेवर ब्लाक लगाया
आने वाले सालों में मिलेगी ये सौगात
आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने बताया कि आने वाले सालों में शहरवासियों को कई सौगाते मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका देने वाली है इनमें इनडोर स्टेडियम, सर्वमंगलिक भवन, गोकुल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पौनी पसौरी योजना के तहत दुकान निर्माण, हनुमान टेकरी मंदिर में सामुदायिक भवन, वार्ड नम्बर 20 में मंगल भवन, रिटर्निंग वाल निर्माण के अलावा शहर के सौंदर्गीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नपाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न वार्डो में बीटी व सीसी रोड विद्युत पोल एलईडी लाईट की व्यवस्था की जाएगी। सुरभी पार्क, हर्बल गार्डन, मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार व सौंदर्थीकरण के साथ ही टैक्सी स्टैण्ड, विभिन्न घाट का सौंदरीकरण किया जाएगा। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने बताया कि जोडा तालाब स्थित उद्यान का नाम छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की माता स्व. जानकी महंत की स्मृति में जानकी वॉटिका रखा गया है । इसके सौंदर्गीकरण के लिए नगर पालिका आगामी वर्षों में कार्य करेगी।