Home समाचार अगला सरकारी मेडिकल कॉलेज जांजगीर जिले में खोला जाएगा,भूपेश बघेल ने आज...

अगला सरकारी मेडिकल कॉलेज जांजगीर जिले में खोला जाएगा,भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में विशालब किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस आशय की घोषणा की

29
0


जोहार छत्तीसगढ़-जांजगीरचाम्पा।
मुख्यमंत्री ने आज जिले की जनता को 1083 करोड़ रुपये के 1255 विकास कार्यों की सौगात दी है। इनमें 262 करोड़ रुपये के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण और 821 करोड़ रुपये के 836 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। बघेल ने हसदेव नहर परियोजना के चन्द्रपुर क्षेत्र की तीन नहरों के संधारण कार्यों की स्वीकृति की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान भाइयों के हित में राजीव गांधी किसान न्याय योजना जारी रहेगी। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 1051 हितग्राहियों को 1 करोड़ 12 लाख रुपए की सामग्रियां और चेक वितरित किए। किसान सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने की। विशेष अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा और आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसिंह टेकाम, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत विधायक रामकुमार यादव, इंदु बंजारे एवं केशव प्रशाद चंद्रा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here