धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध करोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश समय-समय पर दिया जाता है। और स्थानीय पुलिस द्वारा शराब, जुआ, कबाडिय़ों पर लगातार कार्यवाही करते रहते हैं। लेकिन यहां एक सवाल कि धरमजयगढ़ मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम मेडरमार कालोनी में धड़ल्ले से अवैध करोबार कैसे संचालित हो रहा है और इन अवैध करोबार करने वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं होता है। जबकि मेडरमार के युवकों द्वारा इसकी शिकायत कई बार किया जा चुका है इसके बाद भी कच्ची शराब का खेल खुलेआम दिन रात किया जा रहा है। इन शराब बिक्रेताओं पर कार्यवाही नहीं होने के कारण स्थानीय प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। मेडमार कालोनी छोटा सा एक गांव है लेकिन इस गांव से कई अवैध कारोबार का संचालन हो रहा है। इस गांव के एक कबाड़ी दुकान से हर दो -चार दिन में कई ट्रक कबाड़ ले जाते हैं लेकिन आज तक इस कबाड़ी दुकानदार पर कोई झांकने तक नहीं गया। कार्यवाही तो दूर की बात है। हां एक बात तो साफ है कि ये अवैध करोबार करने वाले लोग जरूर ये बोलते फिरते हैं कि जिसको जहां शिकायत करना है करो हम लोगों का अधिकारियों से सेटिंग है। सेङ्क्षटंग से काम करते हैं ऐसा कैसा कार्यवाही करेंगे। मेडरमार के युवक समिति द्वारा इस अवैध करोबार करने वालों की शिकायत स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ एवं कलेक्टर रायगढ़ से करने की बात कही है।