जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ से विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव रहे ओमप्रकाश राठिया के निधन पर धरमजयगढ़ अधिवक्ता संघ ने शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें स्वर्गीय ओमप्रकाश राठिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अधिवक्ता संघ ने कहा कि पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव ओमप्रकाश राठिया के निधन हतप्रभ करने वाली खबर थी। वे एक स्वस्थ और मजबूत इरादों के व्यक्ति थे किंतु कोरोना के आगोश में पहुंचने के बाद दिनों दिन उनकी तबियत बिगड़ती चली गई। उनका उपचार राजधानी रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में कुशल चिकित्सकों की देख रेख में हो रहा था। किन्तु साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को उनका दु:खद निधन हो गया। अधिवक्ताओं ने शोक सभा के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि दिवंगत राठिया बाकारुमा के किसान पुत्र थे। गांव के परिवेश में पले बढ़े होने के कारण इनका स्वभाव अत्यंत मृदुल एवं हृदयस्पर्शी था। और यही कारण रहा कि स्व राठिया दो बार इस विधानसभा के नेता चुने गए। दिवंगत राठिया ने एलएलबी की डिग्री भी हासिल की थी और विगत कुछ दिनों पूर्व ही धरमजयगढ़ अधिवक्ता संघ में सदस्यता भी ग्रहण किये थे। शोक सभा के अंत में धरमजयगढ़ अधिवक्ता संघ ने राठिया को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है।