कवर्धा-जोहार छत्तीसगढ़। मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग नई दिल्ली एवं चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति कवर्धा द्वारा क्रियान्वित चाईल्ड लाईन परियोजना 1098 द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम ग्राम नेवारी विकासखंड कवर्धा में 28 दिसंबर 2020 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदराम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत नेवारी ने कहा की चाईल्ड लाईन जिले में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं । ग्रामवासियों एवं बच्चों से अपील किया गया कि मुसीबतों में फंसे बच्चों के लिए निःशुल्क चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जरूर फोन करें । उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मानकुमारी प्रधान आरक्षक, महिला सेल, कवर्धा ने महिला अधिकार एवं बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा से माहिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत कोई भी महिला हिंसा और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। महिलाओं को मदद करने के लिए सखी वन स्टाप सेंटर सन्चालित किया जा रहा है। महिलाएँ एंव बच्चे मदद के लिए डायल करें 112, 1098 । कार्यक्रम में सुश्री अर्चना ध्रुव श्रम विभाग के अधिकारी ने बाल श्रम कानून, बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में सुश्री चित्रारेखा राडेकर काउंसलर ने कहा कि चाइल्ड लाइन राष्ट्रीय आपातकालीन 24 घण्टे चलने वाली निः शुल्क फोन एंव आउटरीच सेवा है, उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एंव संरक्षण की जरूरत है। कार्यक्रम में सुश्री राधिका धुर्वे टीम मेंबर चाइल्ड लाइन ने बच्चों को गुड टच एवं बेड टच की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंनें बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को जीवन जीने, विकास, सुरक्षा एंव भागीदारी के मौलिक अधिकार दी गई है। जिसका हम सभी को जानकारी होना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों के लिए खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में शासन प्रशासन के दिशानिर्देश अनुसार नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण एंव बचाव की जानकारी देते हुए कार्यक्रम में मास्क, सामाजिक एवं शारीरिक दूरी बरकरार रखा गया। कार्यक्रम में विशेष जनजागरूकता अंजोर रथ के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नंदराम पटेल सरपंच, शत्रुहन मिरज उपसरपंच, सेवा पात्रे पंच, कुसुम डहरिया पंच, सती बाई गोप पंच, रातरानी पंच, निर्भय पंच, देवकी रानी पंच, रामफूल पंच, मोहन लाल पंच, सुरेश पटेल पंच, अर्चना ध्रुव श्रम विभाग, मानकुमारी प्रधान आरक्षक, मधु सोनी आरक्षक महिला सेल , चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक, सुश्री चित्रारेखा राडेेकर काउंसलर, राधिका धुर्वे, महेश निर्मलकर, खलेश्वर प्रसाद साहू, भगत राम यादव, तेज कुमार कश्यप, राजेश कश्यप टीम मेंबर, रामलाल पटेल वॉलेंटियर, ग्रामवासियों एवं बच्चों की उपस्थिति रही।