Home समाचार मांग पूरी करने के आश्वासन बाद पटवारी संघ का हड़ताल खत्म, सरकार...

मांग पूरी करने के आश्वासन बाद पटवारी संघ का हड़ताल खत्म, सरकार ने भी रखी शर्त

40
0


भरत लाल साहू, जोहार छत्तीसगढ़।

धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ पटवारी संघ द्वारा किया जा रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गया है। पटवारी संघ के प्रतिनिधियों और प्रदेश सरकार के साथ हुई बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त किये जाने की घोषणा कर दी गयी है। पटवारियों ने मंगलवार से काम में जाने की बात कही। बताया जा रहा है कि सरकार ने इनकी 7 मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। लेकिन सरकार ने पटवारियों को कहा है कि उनको आवंटित मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से रहना ही होगा। मुख्यालय पर निवास की बाध्यता और नक्सल क्षेत्रो में रिस्क भत्ता जैसे दो मांगो पर सरकार के साथ पटवारी संघ की सहमति नही बन पाई। पटवारी संघ की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और राजस्व सचिव रीता शांडिल्य से सभी मांगो पर चर्चा हुई इसके बाद हड़ताल समाप्ति का फैसला लिया गया। जिन 7 मांगो पर सहमति बनी है उनमें से भुइयां साफ्ट वेयर की समस्या का समाधान, बगैर विभागीय जांच के पटवारियों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होंगे, स्थाई टीए का निर्धारण, वेतन विसंगति ,अतिरिक्त प्रभार का अतिरिक्त भत्ता और स्टेशनरी भत्ता है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दो दिन पहले हड़ताल खत्म कर काम में नहीं लौटने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here