Home समाचार जिलाध्यक्ष बैगा समाज कबीरधाम ने आदिवासी किसान भाइयों की खासा मदद...

जिलाध्यक्ष बैगा समाज कबीरधाम ने आदिवासी किसान भाइयों की खासा मदद करते नजर आ रहे

22
0

कबीरधाम-जोहार छत्तीसगढ़। वनांचल में आदिवासी किसानों को उनके जमीन के रिकार्ड्स का ऑनलाइन नहीं मिल पाना एक बड़ी समस्या बन गया है, ऐसे में आदिवासियों के बीच के ही कामू बैगा जो जिलाध्यक्ष बैगा समाज कबीरधाम हैं वह आदिवासी किसान भाइयों की खासा मदद करते नजर आ रहे हैं। दरअसल कबीरधाम जिले में बहुत से ऐसे आदिवासी किसान भाई हैं जिनकी जमीन सरकारी रिकार्ड्स में ऑनलाइन नहीं दर्ज है और इसी वजह से उन्हें कई लाभकारी योजनाओं से वंचित रह जाना पड़ता है। उक्त समस्या से निपटने के लिए बैगा समाज के जिलाध्यक्ष कामू बैगा ने बैगा एवं गोंड़ आदिवासी भाइयों के साथ मुलाकात कर उनकी संबंधित समस्या को समझा एवं समाधान के लिए बोड़ला स्थित तहसील में सैकड़ों किसानों की जमीन के दस्तावेजों को ऑनलाइन रिकॉर्ड में शामिल करने दिया है। जिसके होते ही आदिवासी किसान भाई जो योजनाओं से वंचित रह जाते हैं उन्हें लाभ मिल सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here