Home समाचार पत्थलगांव के कबीर पंथी जशपुर कलेक्टर से मिले

पत्थलगांव के कबीर पंथी जशपुर कलेक्टर से मिले

74
0


पत्थलगांव-जोहार छत्तीसगढ़।
सामुदायिक भवन निर्माण में विवाद उत्पन्न होता देख कबीर आश्रम समिति के लोगों ने आज जिला कलेक्टर से मुलाकात की और अवैध निर्माण सहित सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर चर्चा की इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार कुनकुरी कबीर आश्रम में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर आज पत्थलगांव ब्लाक के कबीर आश्रम समिति के केडी सरजाल, गुनासागर यादव सहित काफ ी संख्या में लोग कलेक्टर कावरे के समक्ष पहुंचे और मामले का संज्ञान दिया वही जिला कलेक्टर ने मौखिक रूप से आश्वासन भी दिया और कहा कि कबीर पंथी धर्म की आस्था को ध्यान में रखकर भवन निर्माण कराया जाएगा वहीं इस कार्य से यदि किसी विशेष आस्था धर्म के लोगों को किसी तरह से प्रभावित करती है तो चयनित स्थान से दूसरी जगह सुनिश्चित की जावेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here