कूड़ेकेला:-जोहार छत्तीसगढ़। छ.ग. में कांग्रेस की भुपेश बघेल नेतृत्व वाली सरकार के दो वर्ष पुर्ण होने पर सरकार द्वारा श्रीराम वन गमन पथ यात्रा 15 दिसंबर को रायगढ़ जिले में शुरू होकर 16 दिसंबर की सुबह धरमजयगढ़ से निकल कर राम झरना होते हुए रायगढ़ तक चलने वाली राम गमन पथ या़त्रा में श्रीराम, माता सीता,और लक्षमण की मूर्तीयों से सजे रथ के साथ ग्रामीण युवाओं की मोटर सायकल रैली निकाली गई जो धरमजयगढ़ क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये युवकों ने अपनी बाइकों से 16 दिसंबर की सुबह 10 बजे ही धरमजयगढ़ से निकल कर हाटी छाल होते हुए खरसिया धरमजयगढ़ की सीमा पर स्थित ऐडू पहुँचे जहाँ एडु में इस रथयात्रा के स्वागत के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया था!यह रथयात्रा 15 दिसम्बर को रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ और जशपुर की सीमा से शुरू होकर रायगढ़ जिले के सारंगढ तहसील तक 168 किमी चलने वाली यह यात्रा जिले की सारंगढ़ तहसील के अंतिम छोर छिंद के पास तक जाने वाली है जिसमें स्वागत के लिए धरमजयगढ़ तहसील के अंतिम छोर ऐडू में भव्य स्वागत किया गया,क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया सहित प्रशासनिक अधिकारीयों में खरसिया एवं घरघोड़ा एसडीएम रामटेके, धरमजयगढ़ एसडीएम मार्बल, खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल, छाल टीआई विवेक पाटले, खरसिया टीआई, जनपद सीईओ खरसिया एवं धरमजयगढ़ सहित खरसिया रेंजर छोटे लाल एवं छाल रेंजर राजेश चौहान की उपस्थिति में एडु पंचायत प्रतिनिधियो के द्वारा स्वागत किया गया।
विधायक लालजीत का ग्रामीणो ने किया स्वागत
इस श्रीराम वन गमन पथ यात्रा का काफिला जैसे ही एडु पंचायत भवन के पास पहुँचा तो वहाँ काफिले के साथ पहुँचे धरमजयगढ़ के क्षेत्रीय विधायक लालजीत का ग्राम पंचायत की सरपंच जिला बाई राठिया के नेतृत्व में महिलाओं ने स्वागत कलश फूल मालाओं एवं आतिशबाजी के साथ भब्य स्वागत किया।
धरमजयगढ़ के यात्रा में शामिल लोगों ने खरसिया को सौपी रथयात्रा
इस राम वनपथ गमन रथ यात्रा में शामिल धरमजयगढ़ विधान सभा की घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ के कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रथयात्रा को खरसिया धरमजयगढ़ की सीमा एडु नदी चौक पर खरसिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सौपी जो देहजारी, भालुनारा, चोढ़ा, रानीसागर, कुनकुनी, चपले,होते हुए भूपदेवपुर स्थित रामझरना के लिए रवाना हुई।