धरमजयगढ़ -छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। सिविल लाइन धरमजयगढ़ निवासी बापनदास पिता विश्वनाथ दास ने थाना में लिखित शिकायत किया है। जिसमें कहा है कि वह धरमजयगढ़ के चर्चित सोना चांदी दुकान नारायण ज्वेलर्स में विगत 7 वर्ष से सोनार काम करता था। लेकिन 12 दिसम्बर को काम से निकालते हुए नारायण दास ने कहा कि सोना चांदी में मिलावट करते हैं उसके बारे में बाहर में किसी को बताएगा तो तुझ पर सोना चोरी का इल्जाम लगा दूंगा। इस विषय में बापनदास ने नारायण दास पर गम्भीर आरोप लगाते हुए मीडिया के सामने बताया कि अंबेटिकरा मन्दिर का सोना व चांदी के छत्र को सफाई करने के लिए दिए थे तब उसमें से 26 ग्राम सोना को निकाल कर बदले में पीतल लगा दिया गया है। वहीं चांदी को भी काट कर कम कर दिया गया है।
धरमजयगढ़ राजा के सोने ताबीज से भी सोना निकाल कर मिलावट कर दिया गया है। जब इसका विरोध नौकर ने किया तो ज्वेलर्स दुकान के मालिक ने नौकर को ही डाँटते हुए हद में रहने की बात कही। इसी बात पर तु तू मैंं मैं हुई और नारायण दास ने उसे काम से निकाल दिया। शासकीय मन्दिर के सोना चांदी में मिलावट के बारे में हमारे संवाददाता ने जब समिति के सचिव हरिचरण अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं अभी कलकत्ता में हूँ और आने के बाद इस गम्भीर विषय पर जांच पड़ताल की जावेगी।