धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
प्रदेश सहित धरमजयगढ़ के पटवारी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। काम-काज में आ रही तकनीकी दिक्कतों की वजह से पटवारियों ने धरना और विरोध प्रदर्शन की राह पकड़ ली है। और सभी पटवारी काम बंद करके इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। राजस्व पटवारी संघ धरमजयगढ़ के अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी पटवारी के पास, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर की सुविधा नहीं है। जबकि राजस्व विभाग अपने कामों को डिजिटल करने पर जोर दे रहा है। ऐसे में काम करने की परेशानी के साथ कई समस्याएं बताई जा रही है। पटवारी चाहते हैं कि वरिष्ठता के आधार पर पटवारियों को राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाए, विभागीय जांच के बिना किसी भी पटवारी पर एफआईआर दर्ज ना हो, महंगाई और स्टेश्नरी के लिए कुल दो हजार रुपए हर महीने भत्ते के तौर पर दिए जाएं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पटवारियों को भी नक्सल भत्ता दिया जाए, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो, अतिरिक्त हलके के प्रभार के लिए पटवारियों के मूल वेतन का 50 प्रतिशत राशि भत्ते के रूप में दिया जाए और वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। इन तमाम मांगो के साथ धरमजयगढ़ के पटवारी हड़ताल पर डंटे हुए हैं।