कोरिया- जोहार छत्तीसगढ़।
छतीसगढ़ प्रदेश के मुखिया इन दिनों कोरिया जिले के प्रवास पर हैं जहाँ उन्होंने जिले वासियों को ढेरो सौगात दी है। इसी क्रम में चिरमिरी के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मल्लिक ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिख कर चिरमिरी में फिशरीज पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की मांग की और कहा की अगर ये कॉलेज खुल जाता है तो चिरमिरी के होनहार छात्रों का इस क्षेत्र में भी भविष्य निर्माण हो सकता है, राहुल ने अपने पत्र में लिखा है कि फिशरीज पॉलीटेक्निक कॉलेज खुल जाने से यहां के लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए अन्य शहर/राज्य नहीं भेजना पड़ेगा साथ ही इस कॉलेज के खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को मत्स्य पालन की उन्नत तकनीक का भी ज्ञान होगा और आस-पास के किसानो को भी इसका लाभ मिल सकेगा राहुल ने अपने पत्र के माध्यम से बताया कि चिरमिरी शहर में एक भी पॉलीटेक्निक कॉलेज नहीं होने के कारण यहां के भावी छात्र/छात्राओं को अन्यशहरों/राज्य में पढ़ाई करने जाना पड़ता है, जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर एवं बाहर जा कर न पढ़ सकने वाले कई मेघावी छात्र/छात्राएं पढ़ाई में तेज होने के बावजूद भी सही शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं। फिशरीज पॉलीटेक्निक कॉलेज चिरमिरी क्षेत्रमें खुल जाने से केवल चिरमिरी शहर ही नहीं बल्कि आस-पास के गई गांव से बच्चों को इस कॉलेज में पढ़ने का अवसर मिल सकेगा। क्षेत्र के रहवासियों की मांग एवं आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए चिरमिरी शहर में फिशरीज पॉलीटेकनिक कॉलेज खोला जाना अत्यंत जरूरी है।