Home समाचार मामला बहुचर्चित कुर्सी का…अध्यक्ष बोले मैंने खरीदी है तो सीएमओ ने कहा...

मामला बहुचर्चित कुर्सी का…अध्यक्ष बोले मैंने खरीदी है तो सीएमओ ने कहा पंचायत ने नहीं खरीदी कुर्सी, सीएमओ ने दिया लिखित में जवाब वही अध्यक्ष ने बयान देकर लगाई मुहर, तो फि र क्या आसमान से टपकी कुर्सियां

27
0

जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
नगर पंचायत खोंगापानी मे आसमान से कुर्सियां टपक रही है। नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत कुर्सियां लगवाई गयी है। लेकिन नगर पंचायत का कहना है कि नगर पंचायत ने कुर्सियां खरीदी ही नहीं है। जबकि क्षेत्र में कुर्सियां लगी हुई दिखाई दे रही है। नगर पंचायत खोंगापानी में विभिन्न जगहों पर कुर्सी को लगवाया गया था। परंतु कुछ समय में ही कुर्सी के टूटने की वजह से सुर्खियों में आने के कारण नगर पंचायत इससे पल्ला झाड़ते नजर आ रहा है।
बगैर खरीदे कैसे लग गयी कुर्सियां
नगर पंचायत खोंगापानी में लगभग 80 कुर्सी लगी हुई है। नगर पंचायत के पास कुर्सी खरीदी का कोई रिकार्ड नहीं है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी साफ तौर पर कहती है हमने कुर्सियां खरीदी ही नहीं पता नहीं किसने कुर्सियां लगवाई। जबकि कुर्सी में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा द्वारा प्रदत्त लिखा गया है।
सीएमओ ने लिखित में दिया जवाब नहीं खरीदी कुर्सियां
बहुचर्चित कुर्सी खरीदी मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का एक पत्र सामने आया है। इसमें इन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ को लिखे प्रतिवेदन में कहा है कि आरटीओ चेक पोस्ट से लेकर खोंगापानी में पहुंच मार्ग पर आरसीसी बेंच स्थापना का कोई कार्य आदेश नहीं दिया गया है। इस मामले में जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता चौहन से बात कि तो उन्होंने कहा कि यह सही है कि उक्त कार्य के लिए कोई कार्य आदेश नहीं दिया गया है जब कार्य आदेश नहीं दिया तो भुगतान का सवाल नहीं उठता। अब सवाल यह उठता है कि जब नगर पंचायत ने कुर्सियां खरीदी ही नहीं तो कैसे कुर्सियां यहां विभिन्न वार्डो में लग गयी। नगर पंचायत द्वारा कुर्सी नगर पंचायत एरिया में नहीं लगाई गयी है। पता नहीं कैसे कुर्सी लगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here