Home समाचार बघेल के राज में ग्यारह क्विंटल केचुआ बेंचा इन लोगों ने- राजेश्री...

बघेल के राज में ग्यारह क्विंटल केचुआ बेंचा इन लोगों ने- राजेश्री महन्त … आश्चर्य की बात है कोरोना वायरस महामारी की संकट से गौ माता के गोबर ने इन्हें उबारा

29
0

चंद्रशेखर जायसवाल, जोहार छत्तीसगढ़।

लैलूंगा। एक सरकार वह भी थी जिसे आप लोगों ने 15 साल तक शासन करते देखा उन्होंने घोषणा बहुत की लेकिन कार्य नहीं किया एक सरकार यह भी है जिसने घोषणापत्र में जो बात नहीं लिखा उसे भी पूरा कर दिखाया यह बातें महामंडलेश्वर के पद से विभूषित राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने अपने रायगढ़ एवं सरगुजा जिले के प्रवास के दौरान गौशालाओं के निरीक्षण करते हुए संचालक समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों के बीच अभिव्यक्त की, अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राजेश्री महन्त महाराज द्वितीय दिवस आर्य विद्या सभा सलखिया आश्रम लैलूंगा जिला रायगढ़ तथा निखिल गौशाला, सोनतराई ,सीतापुर सरगुजा का निरीक्षण किया जब वह सलखिया आश्रम का निरीक्षण करने के पश्चात उपस्थित सभा को अपना आशीर्वचन प्रदान करने लगे तब उन्होंने कहा कि विगत 15 वर्षों में जो सरकार थी उसने अपने घोषणा पत्र में जो कुछ भी लिखा उसे निभाया नहीं एक सरकार भूपेश बघेल की है जिसने घोषणापत्र में जो कुछ नहीं लिखा उसे भी कर दिखाया उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह नहीं लिखा था कि गोबर की खरीदी की जाएगी, गौठान बनाएंगे या राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकसित करेंगे लेकिन इन महत्वपूर्ण कार्यों को उन्होंने जनता के हित को ध्यान में रखकर ना केवल प्रारंभ किया बल्कि जमीनी धरातल पर भी इसका भरपूर लाभ हमें देखने को प्राप्त हो रहा है ।इस आश्रम के संचालक जोगी राम का यह कथन आश्चर्यजनक है कि इस गौशाला से आप लोगों ने ग्यारह क्विंटल केचुआ बेंचा है मुझे तब और अधिक प्रसन्नता हुई जब आप लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस के संकट काल में जब आप के आश्रम को कहीं से कोई दान, अनुदान प्राप्त नहीं हो रहा था तब आप लोगों ने गौ माता की गोबर बेंच कर एक लाख रूपये प्राप्त किया और उससे इस संस्था का आसानी के साथ संचालन किया, यही हममें और उनमें अंतर है हम कहते नहीं हैं और काम करते हैं और वे केवल नारा लगाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम करते हैं। आने वाले समय में बचे हुए 3 वर्षों में और भी बहुत कार्य हम लोगों को मिलकर करना है हम छत्तीसगढ़ राज्य को भूपेश बघेल के नेतृत्व में देश के अग्रणी राज्य के रूप में देखना चाहते हैं। यही हम सब छत्तीसगढ़ वासियों की परिकल्पना है जिसे साकार करेंगे लोगों को स्थानीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने भी संबोधित किया। राजेश्री महन्त महाराज ने ग्राम कोड़ासिया के गौठान का निरीक्षण किया एवं उपस्थित लोगो को अपना आशीर्वचन प्रदान किया इन कार्यक्रमों में विशेष रुप से जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा, सीतापुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शैलेश बाबा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ,धर्मेंद्र बेहरा, लैलूंगा के तहसीलदार तथा सीईओ एवं महादेव पैकरा, वीरेंद्र शाह, राजेंद्र वैष्णव, रामेश्वर प्रसाद, हीरल मिंज, रामकुमार बघेल, चितरंजन मिंज, अजय शिवराजन सहित अनेक गणमान्य तथा पूरे यात्रा में मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, रामतीरथ दास, देवालाल सोनी तथा गौ सेवा आयोग से डॉक्टर एस दास गुप्ता एवं पुलिस प्रशासन तथा पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here