धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
भारतीय जनता पार्टी जिला रायगढ़ में अखिल भारतीय मण्डल प्रशिक्षण वर्ग का 10 दिसम्बर को धरमजयगढ़ विधानसभा के बाकारुमा मण्डल से शुभारंभ हुआ था। 10 से 27 दिसम्बर तक जिले के सभी मंडलो में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होना है। जिसमें प्रदेश से प्रशिक्षित जिले के प्रमुख नेतागण मण्डल स्तरीय कार्यकर्त्ताओ को प्रशिक्षित करेंगे। मण्डल में दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिदिन पांच विषयों सहित कुल दस विषय पर प्रशिक्षण देंगे। कल प्रथम सत्र में दीप प्रवज्जलन के पश्चात वर्ग की शुरुआत कर 6 सत्र हुई थी। आज फिर 10 बजे से सत्र की शुरुआत की गई। जिसमें सप्तम सत्र में जिला भाजपा मंत्री रत्थु गुप्ता ने व्यक्तित्व विकास पर, अष्टम सत्र में भाजपा किसान मोर्चा सदस्य टीकाराम पटेल ने पिछले छः वर्षों में हुए अंत्योदय प्रयत्न विषय पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। अष्टम सत्र में जिला भाजपा उपाध्यक्ष शांता साय ने सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पर अपनी बात रखी। नवम सत्र में राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवँ भाजपा की भूमिका विषय पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया ने एवँ दशम सत्र में हमारा विचार परिवार विषय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। ततपश्चात जिला मंत्री लीनव राठिया, हरिश्चन्द्र राठिया एवँ प्रभारी श्याम बिहारी शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। अंत में ओमप्रकाश राठिया ने प्रशिक्षण वर्ग समापन करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। दो दिन चले इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्त्ताओ ने उत्साह के साथ भाग लिया।