भरत लाल साहू, जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़। भारतीय जनता पार्टी रायगढ़-जिला में अखिल भारतीय मण्डल प्रशिक्षण वर्ग का 10 दिसम्बर को धरमजयगढ़ विधानसभा के बाकारुमा मण्डल से शुभारंभ हुआ। 10 से 27 तक जिले के सभी मंडलो में होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश से प्रशिक्षित जिले के प्रमुख नेतागण मण्डल स्तरीय कार्यकर्त्ताओ को प्रशिक्षित करेंगे। प्रत्येक मण्डल में दो दिवसीय कार्यकाल होगा व प्रतिदिन पांच विषयो सहित कुल दस विषय पर प्रशिक्षण देंगे। आज के प्रथम सत्र में दीप प्रवज्जलन के पश्चात, वर्ग गीत के पश्चात प्रथम विषय पर आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष ताम्रकार ने भाजपा का इतिहास एव विकास विषय पर, जिला भाजपा महामंत्री अरुणधर दीवान ने हमारी कार्यपद्धति एव संगठन सरंचना में भूमिका विषय पर, जिला भाजपा आई टी सेल के जिला संयोजक पवन शर्मा ने सोशल मीडिया का उपयोग विषय पर, जिला भाजपा महामंत्री सतीश बेहरा ने 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव, भारतीय जनता पार्टी एव हमारा दायित्व विषय पर भाजयुमो जिला महामंत्री नरेश पंडा ने आज के भारत की वैचारिक मुख्य धारा हमारी विचारधारा विषय पर मण्डल के सक्रिय कार्यकर्त्ताओ को प्रशिक्षित किया। आज दिन भर चले इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्त्ताओ ने उत्साह के साथ भाग लिया।आज के इस प्रशिक्षण शिविर में वक्ताओं के साथ साथ धरमजयगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक संसदीय सचिव ओमप्रकाश राठिया, कार्यक्रम के प्रभारी श्याम बिहारी शर्मा, मण्डल अध्यक्ष पुनेश्वर राठिया, जिला भाजपा मंत्री लीनव राठिया, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र राठिया, नगर निगम पार्षद अशोक यादव, भाजपा आई टी सेल के घरघोड़ा मण्डल संयोजक विकास केशरवानी, आई टी सेल मण्डल संयोजक दिनेश बारीक, मण्डल महामंत्री संतोष चौहान, भानु राठिया, गणेश प्रताप ठाकुर, सुनील चौहान, फूलवती चौहान, सुशीला राठिया, देवमती राठिया, लक्ष्मण राठिया, समय राम मांझी, कंचन राठिया, मनमोहन राठिया, मौजूद रहे, मण्डल महामंत्री टीमन बारीक ने कार्यक्रम का संचालन किया।