घरघोड़ा-
घरघोड़ा मे भी एक बार पुलिस की मानवता दिखी है घरघोड़ा वार्ड 1 की घटना है वही एक नाबालिग युवक ने नशे के लिए मांग पूरा नही करने पर अपने 100 वर्षीया बुजुर्ग दादी माँ और विकलांग 55 वर्षीय बुआ और 66 वर्षीय बुआ को मारपीट कर घर से निकलने को मजबूर कर दिया। घरघोड़ा थाना प्रभारी कृष्ण कांत सिंह को लोगों के माध्यम से जानकारी होने पर तत्काल अपने कर्मचारियों को लेकर तीनों महिलाओं का हाल चाल जाना। पता चला कि उक्त नाबालिग युवक अक्सर नशे के लिए मारपीट घरवालों के साथ करते रहता है । कल नशे के लिए पैसे की मांग को लेकर पूरे घरवालों के साथ मारपीट कर घर से बेघर कर दिया है। थाना प्रभारी कृष्ण कांत सिंह ने संवेदनशीलता के साथ तीनो महिलाओं को वापस उनके घर कैसिया मे स्वय लेकर गए और उनकी व्यवस्था कराई। और भविष्य में तीनों महिलाओं के साथ कुछ भी घटना न हो इस सम्बंध में कार्यवाही किये है। थाना प्रभारी का महिलाओं के प्रति संवेदनशील और मानवतावादी रुख से आमजन ने मुक्त कंठ से सराहना कर रहे है। थाना प्रभारी के साथ महिला आरक्षक सीमा लकड़ा और आरक्षक उद्धव पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
लॉकडाउन मे भी ग्रामीण क्षेत्रों पुलिस की अहम भूमिका
बढ़ते संक्रमण कोरोना बीमारी को लेकर घरघोड़ा पुलिस की सराहना भूमिका रही है घरघोड़ा थाना प्रभारी कृष्ण कांत ने ग्रामीणों इलाकों मे राशन वितरण का कार्य हर गरीब परिवार को राशन की वितरण किया गया जिससे पुलिस की कार्य पर लोगो ने सराहनीय कार्य बताया। वही लॉक डाउन मे भी पुलिस द्वरा रक्तदान, एक रक्षा सूत्र मास्क वितरण जैसे कार्यों को लेकर घरघोड़ा थाना प्रभारी कृष्ण कांत सिंह के कार्यो जनता ने सरहाना की है।