Home समाचार जंगली हाथियों का दो दल हुआ एक,चहलकदमी से लोगों में दहशत ग्रामीणों...

जंगली हाथियों का दो दल हुआ एक,चहलकदमी से लोगों में दहशत ग्रामीणों की नींद हराम

76
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ आसपास गांव के लोग जंगली हाथियों के दल की खबर सुनकर डरे सहमे हुए हैं। और रातों में इन ग्रामीणों की नींद हराम है अभी मिल रही जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का दो दल एक होकर धरमजयगढ़ से लगे गांवों में विचरण कर रहे हैं। और इसी वजह से नजदीकी जंगल समेत आसपास के कई गांवों में जंगली हाथियों का आतंक छाया हुआ है। जंगली हाथियों के इन दलों ने पिछले कई दिनों में किसानों की कई एकड़ फ सल को बर्बाद किया है। और आज तक किसानों को इनके आमद का भुगतान भुगतना पड़ रहा है। हालांकि सम्बंधित विभाग इन किसानों पर मुआवजा का मरहम जरूर लगाती है लेकिन वो मरहम क्षणिक शुकुन के बराबर होता है। खैर सौभाग्य रहा है कि अभी तक जंगली हाथियों के दल ने किसी की जान नहीं ली जिससे ग्रामीणों सहित सम्बंधित विभाग को काफ ी राहत है। बताया जा रहा है कि कल शाम तक दर्रीडीही जंगल में हाथियों के दो दल आपस में मिल गये हैं। जो रात तक दर्रीडीही, शेरबन,खलबोरा के जंगलों में घूम रहे हैं। जबकि आज सुबह मिली जानकारी के मुताबिक घुमनारा, बगबुड़ा के जंगलों में देखे गय और फि लहाल ओंगना, खलबोरा, पोटिया, हिम्मतपुर तथा खरामुड़ा इलाके के लोग दहशत में है। दहशत में दिन काट रहे ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों का यह झुंड जब कभी भी किसी गांव में प्रवेश करता हैं तो न सिर्फ ग्रामीणों के घर में रखे अनाज को चट करते हैं बल्कि घर को भी उजाड़ देते हैं। खेतों में लगी सैकड़ों एकड़ फ सल को पहले ही बर्बाद भी कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here