जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
वार्ड क्रमांक 8 पूरी तरह समस्या से भरा वार्ड माना जा रहा हैं। इसके साथ वार्ड में न तो एक भी विकास कार्य देखी जा रही है और ना ही वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। वार्ड में सुविधाओं का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार की वार्ड पार्षद के घर के नजदीक पहुंचते ही आवागमन करने वाले वाहन चालक उन्हें कोसते हुए वहां से गुजर रहे हैं। लेकिन वार्ड पार्षद को इनके कोसने का कोई असर नहीं हो रहा है। पतरापारा के वार्डवासी पेयजल, गंदगी, साफ -सफ ाई जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। हाल यह है कि पार्षद की गली में रहने वाले लोग ही उनके कार्यकाल से संतुष्ट नहीं है। पतरापारा की पार्षद के घर के पास ही मौजूद एक नाली साल भर से छोटी मोटी दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है जो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की ओर भी ईशारा कर रहा है। लेकिन वार्ड पार्षद रोज की तरह अपने घर से इस रास्ते ऐसी निकलती है जैसे यह जिम्मेवारी किसी और कि होगी न तो वार्ड की समस्याओं को जानना चाहती हैं और ना ही म्युनिसिपल की बैठक में कोई बात रखती है। यहां यह बताना जरूरी होगा कि यह मार्ग नगर का उर्सुलाइन स्कूल तक जाता है जिसमे सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे आवागमन करते हैं। और दिन रात अनेको छोटी बड़ी दुपहिया चारपहिया वाहन इस नाली के ऊपर से गुजरती है। जो कभी भी किसी भी समय एक बड़े हादसे के रूप में सामने होगी। लेकिन यहां की पार्षद चुनाव जितने के बाद सुस्त रवैये के साथ अपनी ही दुनिया में व्यस्त देखी जा रही है।