जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
लॉकडाऊन के दौरान नगर सहित गांव-गांव में देशी महुआ शराब बनाने व बेचने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ धरमजयगढ़ थाना तथा रैरुमा पुलिस चौकी ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन अलग-अलग लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की है। पहला मामला धरमजयगढ़ नगर के बेहरापारा का है। जहां धरमजयगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि बेहरापारा निवासी राजकुमार यादव उर्फ ढोढ़ी भारी मात्रा में कच्ची महुआ की शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को शराब बिक्री करते पाया वही तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 2 जरिकन पूरा भरा हुआ तथा एक जरिकन मे आधा भरा हुआ शराब जिसकी मात्रा 50 लीटर और शराब की कीमत 50 हजार के साथ पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।और आगे की कार्यवाही कर रही है। दूसरा मामला भी ठीक इसी प्रकार ग्राम चिड़ोडीह का है जहां इलियास एक्का और निस्तुर टोप्पो दोनों अलग-अलग अपने-अपने घरों में देशी दारू का अवैध कारोबार कर रहे थे और यहां रैरुमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेड मारा जिसमे इलियास एक्का के घर से एक सफेद मटमैला प्लास्टिक जरिकन 10 लीटर क्षमता वाली में तीन लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया तथा निस्तुर टोप्पो के पास से भी 5 लीटर क्षमता वाली जरिकन में तीन लीटर अवैध शराब के साथ बिक्री करते हुए पकड़ाया। अवैध शराब की बिक्री कर रहे इन तीनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट की कार्यवाही की है। जिसके बाद रैरुमा चौकी तथा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सभी शराब तस्कर और कोचियों में हड़कंप मचने की खबर आ रही है।